NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    22 Apr 2020

    राजस्थान राज्य की पहचान देश- विदेश में एक संघर्षशील , आत्म-सम्मानित, संयमित, मितव्ययशील, विश्वनीय और स्व-अनुशासित नागरिकों वाले प्रदेश के रूप में रही है। परस्पर सहयोग और भाईचारे की भावना से रहना यहां की परंपरा रही है। यह प्रदेश अनेक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आस्थाओं का केंद्र रहा है। प्रदेश व देश में हुए लॉकडाउन 2.0 की स्थिति में मैं राज्य के सभी नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों से यह अपील करना चाहूँगा कि आप इस समय पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य-कर्मियों का पूरा सहयोग करें, स्वागत करें और उनकी हौसला अफजाई करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और एडवाइजरी की पूर्ण पालना करें। आप स्वयं भी घर से बाहर नहीं निकलें और ना ही अपने परिवार और पड़ोस के सदस्यों को घर से बाहर निकलने दें। आप अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम, योगासन, मनोरंजन, पठन-पाठन और पूजा-पाठ को अधिक समय दें। आप प्रदेश, देश और दुनिया में कोरोना महामारी के संक्रमण से हो रही मानवीय क्षति के बारे में प्रतिदिन मीडिया के माध्यम से अपडेट रहें और परिवार व पड़ोस को सकारात्मक रूप से इसकी जानकारी देते रहें और किसी भी प्रकार के डर या भय का माहौल पैदा नहीं होने दें। अंत में, मैं एक बार पुनः आप सभी प्रदेशवासियों से यह विनम्र निवेदन करता हूं कि आप घर में रहें, स्वस्थ रहें, व सजग रहें। बहुत जल्द ही कोरोना हारेगा और देश- दुनिया और मानवता जीतेगी। राम राम सा।