NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    12 May 2022

    उदयपुर के गुलाबबाग में प्रदेश के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण कर उदयपुर के पर्यावरण व पर्यटन जगत के लिए अनूठी सौगात दी है। फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर बर्ड पार्क का लोकार्पण किया। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के परिंदों को निहारा और खुशी जताई। इस दौरान वन मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पार्क परिसर में पंचवटी उद्यान विकसित करने के लिए पौधे रोपे। वन बल प्रमुख डॉ. डी.एन.पाण्डेय और अन्य वन विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पक्षियों और उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। लोकार्पण के बाद जिले में पैंथर्स की संख्या को देखते हुए पैंथर संरक्षण के लिए ‘‘पैंथर रेस्क्यू सेंटर‘‘ स्थापित करने की घोषणा की। जिले के 31 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है। ग्रीष्म ऋतु में वन क्षेत्रों में आए दिन आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए वनकर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुलाबबाग में करीब 11.50 करोड़ रुपये की लागत से बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग, वन विभाग, नगर निगम व यूआईटी द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया है। करीब 3.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले पार्क का निर्माण कार्य आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा हुआ है। लोकार्पण समारोह में वन मंत्री श्री हेमाराम चौधरी, राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, महापौर श्री जी. एस टांक, गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक श्री अरिन्दम तौमर, संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा सहित प्रकृति व वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे। बर्ड पार्क के लोकार्पण से पहले गुलाबबाग में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा और समिति के सदस्य उपस्थित थे।