NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    06 Apr 2022

    शांति एवं अहिंसा निदेशालय तथा महात्मा गांधी इन्स्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एवं सोशल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में सेंट्रल पार्क स्थित कनक भवन में आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में बीकानेर संभाग के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। गांधी जी तो इतना बड़ा खजाना है कि जितना पढ़ो उतना कम है। गांधी जी के बारे में जो भी पढ़ेगा, उसके जीवन में वह काम आएगा। गांधी जी की विचारधारा को दिल में उतारकर आज देश को बचाने का वक्त है। आज ऐसा माहौल बन चुका है कि लोकतंत्र को बचाना बहुत जरूरी हो गया है। हमें गांधी जी की बात करनी है तो सत्य की बात करनी पड़ेगी, अहिंसा की बात करनी पड़ेगी। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के दम पर अंग्रेजो को देश से बाहर कर दिया, यह बहुत बड़ी बात थी। शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के जिला एवं उपखंड स्तर के चयनित संयोजक व सह संयोजक प्रशिक्षणार्थियों ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब तक पांच संभाग के शिविर आयोजित हो चुके हैं। छठे संभाग के रूप में बीकानेर संभाग के शिविर का बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर कला व संस्कृति मंत्री मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा, कॉलेज आयुक्त श्रीमती शुचि त्यागी, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव गोयल, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री ओम थानवी, वरिष्ठ गांधीवादी श्री अमरनाथ भाई, सेवाग्राम आश्रम वर्धा महाराष्ट्र के श्री मनोज ठाकरे, श्री सवाई सिंह, श्री धर्मवीर कटेवा आदि उपस्थित रहे।