NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    25 Jan 2019

    प्रदेश में स्वाईन फ्लू की स्थिति की समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्देश दिये कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ही स्वाईन फ्लू के संदिग्ध मामले सामने आने पर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने का इन्तजार किये बिना ही उन्हें एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू की खुराक दी जाये ताकि शुरूवाती स्तर पर ही उपचार सुनिश्चित किया जा सके। स्वाईन फ्लू के अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, सीओपीडी, अस्थमा, हार्ट, लीवर तथा किडनी डिजीज, डायबिटीज, कैन्सर जैसी दीर्घकालिक बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा। जिला स्तर पर ही मशीनों के माध्यम से स्वाईन फ्लू की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। स्वाईन फ्लू से बचाव तथा सावधानी के संबंध में प्रचार-प्रसार भी अत्यन्त आवश्यक तथा महत्वपूर्ण हैं अतः पोस्टर, पेम्प्लेट, बेनर के माध्यम से तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक साईन बोर्ड लगाकर प्रचार की स्थाई व्यवस्था की जानी चाहिए। नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे से आई डॉ. मनदीप चड्ढा तथा वर्षा पाटीदार की टीम ने बताया कि वर्तमान में आ रहे स्वाईन फ्लू मरीजों के वायरस स्ट्रेन में कोई परिवर्तन नहीं हैं तथा उपचार में प्रयोग की जा रही दवा तथा बचाव हेतु वैक्सीन भी पूर्णतया प्रभावी हैं। दवा के प्रति कोई प्रतिरोध भी नहीं पाया गया है।