NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    08 Mar 2022

    निवास से वीसी के माध्यम से नागौर एवं अलवर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। केन्द्र सरकार देश में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के नियमों को अधिक सरल एवं व्यावहारिक बनाए, जिससे सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी अधिकाधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित हो सकें। इससे मेडिकल एजुकेशन का दायरा बढ़ेगा और लोगों को अपने निकटतम स्थान पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। भारत जैसे बड़े देश में जनसंख्या की तेजी से बढ़ोतरी, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करने के साथ ही वर्तमान यूक्रेन संकट के बाद जरूरी हो गया है कि देशभर में मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केन्द्र एवं राज्य की हिस्सा राशि का अनुपात 75:25 था, जिसे बढ़ाकर अब 60:40 कर दिया गया है। राज्यों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार को अपनी हिस्सा राशि बढ़ानी चाहिए। राजस्थान सरकार प्रदेश में पूरी प्रतिबद्धता के साथ चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कर रही है। पिछले कार्यकाल में हमने निशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा शुरू की थी। इस बार हमने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू कर हर परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की है। इस बार बजट में हमने एक कदम और बढ़ाते हुए चिरंजीवी योजना में बीमा कवरेज की सुविधा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपए कर दी है। प्रदेश के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में आउटडोर एवं इनडोर चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क की हैं। केन्द्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर देश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराए। यह सुखद है कि यूपीए सरकार के समय मेडिकल कॉलेजों के विस्तार के लिए एस्टेबलिशमेंट ऑफ न्यू मेडिकल कॉलेजेज़ अटैच्ड विथ एग्जिस्टिंग डिस्ट्रिक्ट रेफरल हॉस्पिटल्स स्कीम बनाई गई, एनडीए सरकार ने उसे जारी रखते हुए देशभर में मेडिकल कॉलेजों के लिए स्वीकृतियां प्रदान कीं। इस योजना के कारण ही राजस्थान को 23 नए मेडिकल कॉलेज मिल सके। प्रदेश में 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल चुकी है, लेकिन जालोर, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले इससे वंचित हैं। इन जिलों में भी केन्द्र सरकार जल्द मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करे। अंतर्राष्ट्रीय मानकों एवं देश की आवश्यकता के अनुरूप एक हजार की आबादी पर कम से कम चार चिकित्सक होने चाहिए। केन्द्र सरकार इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेजों और उनमें सीटों की संख्या भी बढ़ाए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़े और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के खुलने से केवल चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों को ही लाभ नहीं होता बल्कि स्थानीय लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और वहां एक आर्थिक तंत्र का निर्माण होता है। श्री मांडविया ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि राजस्थान में मेडिकल कॉलेज और यूजी एवं पीजी की सीटों में एक बड़ी वृद्धि हुई है जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होने से राजस्थान के लोगों को उपचार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के सहयोग से नए मेडिकल कॉलेजों का काम समय पर पूरा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के मापदंडों को सरल कर रही है। इससे कोई कंपनी या एनजीओ भी मेडिकल कॉलेज स्थापित कर सकेगा। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि अलवर और नागौर में कुल 650 करोड़ रूपए की लागत से नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करवाया जा रहा है। नागौर मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में 189 बैड और अलवर में बनने वाले अस्पताल में 100 बैड उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक यहां जिला अस्पतालों में 4-5 प्रकार की ही विशेष सुविधाएं उपलब्ध हो पाती थीं। नए मेडिकल कॉलेज बनने से 14 से 15 प्रकार की विशिष्ट चिकित्सा सुविधाएं और उपलब्ध होंगी। उच्च स्तरीय चिकित्सा के साथ रिसर्च की सुविधा भी मिल सकेगी। इनमें एक-एक स्किल लैब भी शुरू होने से विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने कहा कि राज्य सरकार ने अलवर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 14 एकड़ भूमि एवं नागौर में 100 बीघा भूमि उपलब्ध कराई है। उन्होंने केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, विधानसभा में उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, विधायक श्री जौहरी लाल मीणा, श्री दीपचंद खेरिया, श्री संदीप कुमार, मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद श्री हनुमान बेनीवाल एवं श्री बालक नाथ, अलवर एवं नागौर के अन्य विधायकगण, जनप्रतिनिधि, जिला कलक्टर, सीएमएचओ, पीएमओ एवं अन्य अधिकारी भी वीसी से जुड़े।