NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    07 Sep 2019

    07 सितंबर 1977...एक खुशुशी तारीख और स्थान - सहारनपुर, उत्तरप्रदेश। जहां लेफ्टिनेंट परम आदरणीय श्री सचिन पायलट जी, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार का जन्म हुआ। आपश्रीमंत भारत सरकार की 15 वीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे और 14 वीं लोकसभा में दौसा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह कि आपश्रीमंत ने कालांतर में भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार के कुशासन को कड़ी राजनैतिक चुनौती दी। इस संघर्ष काल के दौरान मुझको भी इनके साथ गृह जिला मुख्यालय बारां से झालावाड़ तक किसानों की जागरूकता का लक्ष्य रखकर पदयात्रा का सुअवसर मिला। वहीं अनेकानेक अन्य मौकों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदारत के अहम दायित्व निर्वहन किया, जो कई अर्थों में अविस्मरणीय तथा स्वर्णिम कार्यकाल सिद्ध हुआ। सर्वमान्य सत्य है, कि लेफ्टिनेंट परम आदरणीय श्री सचिन पायलट जी, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एक राजनेता ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए आदर्श व मोटिवेशनल वक्ता भी हैं. इसीलिए आपश्रीयुक्त को भारतीय राजनीति का नया रूप माना जाता हैं. जो आपश्रीमंत के सर्वजाहिर व्यक्तित्व में साफ़ झलकता है. खुशी की बात यह कि आज कांग्रेसजनों द्वारा लेफ्टिनेंट परम आदरणीय श्री सचिन पायलट जी, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार का 42 वां जन्मदिन राजधानी जयपुर से लेकर प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। ईश्वर से विनन्ति करता हूँ, कि आपश्रीमंत की राजनीतिक सरपरस्ती, कुशल नेतृत्व, असीम ऊर्जा, अक्षुण्ण जीवटता, अद्वितीय क्षमता और युवा हितैषी सर्वग्राही नीति से ओतप्रोत अमूल्य मार्गदर्शन हम सब पर सदैव कायम रहे। परम पिता परमात्मा आपश्री को दीर्घायु प्रदान करे, ताकि आपकी निगहबानी में राजस्थान हर प्रकार की बुराइयों, विसंगतियों, विधर्मियों आदि से महफूज़ रहे। वहीं चहुंमुखी तरक्की और समग्र विकास की ओर कदम उठाता रहे। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan