NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    14 Sep 2019

    आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित किया देश में वर्तमान में व्याप्त आर्थिक मंदी के इस दौर में हमें सोचना चाहिए कि सरकार लीक से हटकर क्या कर सकती है और उद्योगों को कैसे सहारा दिया जा सकता है। कपड़ा उद्योग, स्टील एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी को देखते हुए इन क्षेत्रों को तुरंत राहत देने की जरूरत है इन क्षेत्रों में पहले से स्थापित इकाईयों को प्रोत्साहन पैकेज दिया जाए ताकि वे आगे बढ़ सकें और लोगों के रोजगार पर खतरा पैदा नहीं हो। प्रदेश के अति पिछड़े क्षेत्रों एवं उन जिलों में जहां उद्योग नहीं के बराबर हैं वहां उद्यमियों को निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार प्रोत्साहन के तहत विशेष छूट दी जाए ताकि इन क्षेत्रों में उद्योग पनप सकें। औद्योगिक दृष्टि से पिछडे़ जिलोें में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने पर जोर दिया। इन जिलों में निवेश की संभावनाएं टटोली जाएं और कोई उद्यमी यहां अपना उद्यम स्थापित करना चाहे तो उसे राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट देकर प्रोत्साहित किया जाए। ‘राजस्थान माइक्रो, स्मॉल एण्ड मीडियम एंटरप्राइजेज (फेसिलिटेशन ऑफ एस्टेब्लिशमेंट एण्ड ऑपरेशन) एक्ट‘ का लाभ एमएसएमई उद्यमियों तक सही ढ़ंग से पहुंचाने के लिए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। सभी जिला उद्योग केन्द्रों को निर्देश दिए जाएं कि वे उद्यमियों को ऋण दिलवाने एवं तकनीकी सहायता सहित सभी तरह की मदद उपलब्ध करायें। रीको एवं राजस्थान वित्त निगम को उद्यमियों को नये ऋण देने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। एकल विंडो सिस्टम को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाए ताकि उद्योग स्थापना के लिए आने वाले निवेशकों को सभी जरूरी स्वीकृतियां त्वरित गति से दी जा सकें। पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक विकास के लिए पाली, बालोतरा, जोधपुर एवं भिवाड़ी में स्थापित सीईटीपी की प्रगति पर चर्चा की। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप इन सीईटीपी को अपग्रेड कर वहां स्थापित उद्योगों को राहत देने तथा जयपुर के सांगानेर में स्थापित कपड़ा उद्योग इकाईयों को सीईटीपी से जोड़ने में आ रही भूमि रूपान्तरण की समस्या के समाधान के लिए तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई, प्रमुख शासन सचिव राजस्व, आयुक्त उद्योग, प्रबंध निदेशक रीको सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।