NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    13 Oct 2019

    जोधपुर में कन्या महाविद्यालय के शुभारम्भ, दो विद्यालय भवनों के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। प्रदेश में राजकीय शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के बाद राज्य सरकार अब इनमें गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था भी करेगी। शिक्षा के बिना मनुष्य के जीवन में अंधेरा है। हमारी सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को उच्च शिक्षा पाने का अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध है और इसीलिए इस बजट सत्र में कई जगह नए सरकारी कॉलेज शुरू किए गए हैं। जोधपुर के मगरा पूंजला स्थित कन्या महाविद्यालय, जो वर्तमान में अस्थाई भवन में शुरू किया गया है, के लिए स्थाई भवन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए आयुक्त महाविद्यालय एवं जिला कलक्टर ने जमीन चिन्हित कर ली है, जिस पर जल्द ही निर्माण शुरू होगा। इस कॉलेज में छात्र-छात्राओं की मांग पर होम साइंस विषय भी शुरू कर दिया जाएगा। जोधपुर जिले में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थाएं हैं और यह क्षेत्र शिक्षा के बड़े केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है। यहां एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, एफडीडीआई, निफ्ट, आईआईटी जैसे संस्थान खोले गए हैं। साथ ही, स्पाइस पार्क और साइंस पार्क भी हैं। पानी, बिजली, शिक्षा और अन्य सुविधाएं विकसित होने के साथ ही जोधपुर शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जोधपुर शहर और जिले के लिए पेयजल की उपलब्धता में कमी नहीं है और इसके वितरण की कमी भी दूर की जा रही है। प्रदेश के वार्षिक बजट में राजस्थान के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ यहां के लिए भी बिजली-पानी, स्वास्थ्य आदि की विकास योजनाएं शुरू की गई हैं। आमजन की मांग पर स्कूलों को क्रमोन्नत और अंग्रेजी माध्यम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व की भाषा एवं संपर्क माध्यम ही अंग्रेजी है, इसलिए जमाने के साथ चलने के लिए इस भाषा का ज्ञान लेना जरूरी है। आज दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आ गया हैै। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति का सपना देखा जो आज पूरा हो रहा है। आज हर कोई कम्प्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट का इस्तेमाल कर घर बैठे रेलवे, हवाई टिकट बुकिंग सहित रोजमर्रा की अन्य सुविधाओं का उपभोग कर रहा है। स्वास्थ्य जैसे मानवीय सेवा के क्षेत्र में महंगी होती सेवाओं पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों को गरीबों और वंचितों से बड़ी-बड़ी रकमें वसूलने की बजाए, निःशुल्क या सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं देनी चाहिए। सभी निजी अस्पतालों को ‘नो प्रोफिट, नो लोस’ के आधार पर काम करना चाहिए। समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, श्री किसनाराम विश्नोई, श्री महेन्द्र विश्नोई, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, जेडीए पूर्व चेयरमैन श्री राजेन्द्र सोलंकी, राजस्थान संगीत नाटक आकदमी के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विशिष्ट आतिथि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।