NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    31 Aug 2019

    आज यहां झालाना डूंगरी स्थित भामाशाह टेक्नोहब और स्टेट डाटा सेंटर जाकर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक टेक्नोलॉजी, थ्री-डी प्रिंटर तकनीक एवं एक्स आर-वी आर तकनीक पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। टेक्नोहब के डिजिटल म्यूजियम में वर्चुअल ट्रेक पर ड्राइव का आनंद लिया, तो साथ ही रोलर कोस्टर राइड, वीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हैंग ग्लाइडर से आसमान में उड़ने के नजारे का अनुभव लिया। सेण्ड आर्ट पर हाथ आजमाए तो दूसरी ओर फुटबॉल व क्रिकेट जैसे वर्चुअल गेम भी खेले। टेक्नोहब के ‘प्रोग्राम बे‘ में मौजूद ह्यूमेनाइड रोबोट ने डांस कर स्वागत किया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा, थ्री-डी प्रिंटर और स्पाइडर रोबोट के बारे में जानकारी ली। टेक्नोहब से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचे जहां अधिकारियों ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद स्टेट डाटा सेंटर गए और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सेंटर में बने ‘राजस्थान सिक्यूरिटी ऑपरेशन सेंटर‘ गए और वहां साइबर सिक्यूरिटी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार ने डाटा सेंटर के माध्यम से विभिन्न विभागों की एप्लीकेशन एक्सेस की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि करीब 290 ब्लॉक स्टेट डाटा सेंटर से जुड़े हुए हैं। डाटा सेंटर की कैन्टीन गए यहां बैठे स्कूली बच्चों को देख उनके बीच जाकर बैठ गए। बच्चों ने अपने हाथ से समोसा खिलाया और सेल्फी ली। लेखक डॉ. संजय कुमार ने अपनी पुस्तक ‘कटिहार से कैनेडी‘ की प्रति भेंट की। स्टेट डाटा सेंटर से सीधे बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन परिसर गए और वहां खादी उत्पादों के साथ गांधी साहित्य, पेटी चरखा, तकली जैसी सामग्री का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डी बी गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री कुलदीप रांका, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अजिताभ शर्मा, जेडीसी श्री टी रविकांत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।