NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    18 Apr 2020

    #विनम्र_अपील #खाद्य_पदार्थ_किराना_व्यापार_संघ यह एक मैसेज शहर के कई लोगो द्वारा भेजा जा रहा है, वेसे तो मेरी काफी किराना वालो से बात हुई उन्होंने कहा कि भाई साब किराना वालो के नाम पर बेकार की नेतागिरी कर रहा है हम तो व्यापारी है हम तो खोलेंगे कल दुकान, पर फिर भी में इस संघ के अध्यक्ष शायद आशीष तिवारी जी से कहना चाहूंगा की झगड़ा सिविल में 3 पुलिस के जवानों से एक परिवार का हुआ, परन्तु आपने अपनी सूचना में इसे समुदाय विशेष कर दिया, तो क्या जब पूर्व विधायक श्री अजीत मेहता के बेटे का झगड़ा पुलिस से हुआ था तो आपने पूरे जेन समाज के विरुद्ध आंदोलन कर दिया था, खैर में बस आपसे यह कहना चाहूंगा की मेने या किसी भी मुसलमान ने इस हमले को सही नही ठहराया, बल्कि में ओर सभी मुसलमान इसकी घोर निंदा करते है, मेने पहले भी कहा कि अगर यह तीनों लड़के वर्दी में होते तो किसी की भी हिम्मत ना होती इन पर हाथ उठाने की, अब में आपसे विनम्र अपील करता हूं की संकट के इस समय में शहर के लोगो को एक विशेष समुदाय के विरुद्ध ना भड़काए, पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है और दोषियो को सजा मिलेगी, लेकिन आप इस समय सरकार द्वारा खोली गई दुकान बंद करने का आह्वान कर रहे हैं उससे सरकार व लोगो को कोरोना से लड़ने में विघ्न पैदा होगा और दुकाने बंद होने के कारण लोगो को खाने पीने की सामग्री नही मिलेगी जिसकी वजह से लोक डाउन टूटने के हालात बन सकते है जो कि पुलिस की मदद नही बल्कि उनके लिए ओर परेशानी होगी, ओर दूसरी ओर आपके इस बचकाने कदम से लोगो के दिलो में जिस समुदाय के लोगो ने (मुस्लिम) उन 3 लड़कों से झगड़ा किया उस समुदाय के विरुद्ध नफरत बढ़ेगी, यह मामला पुलिस और 1 परिवार के बीच का है इसे समुदाय पर ना डालें । ओर मुझे इस बात का भी डर है की है की जिस तरह एक परिवार की गलती को आपने पूरे समुदाय पर थोप कर दुकान बंद करने की अपील करदी, कही उस समुदाय के लोग यह अपील ना कर दें की लोक डाउन के बाद समुदाय विशेष आपकी दुकान या आपके समर्थकों की दुकान से सामान ना लें, यक़ीन मानिये एक बार एक व्यापार संघ के लिए ऐसा हो चुका है और वो वक़्त व्यापारियों के लिए बोहोत बुरा था,में नही चाहता की आपकी अपील की वजह से कोई ऐसी अपील भविष्य में किसी समुदाय विशेष की तरफ से आये । ओर में समुदाय विशेष के लोगो से कहना चाहूंगा की आप की ज़िम्मेदारी है की इस वक़्त इस अपील से जो जो कराना वाले अपनी दुकानें बैंड रखे उन सबके फोटो खींच कर रखे ताकी सब सबूत केसाथ याद रखा जा सके और आगे कानूनी कार्यवाही में आसानी हो । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 22 22 22 5 ओर हा अगली बार संगठन की ओर से अपील करें तो अपना नाम ओर नम्बर ज़रूर लिखे, आपका नम्बर ढूढने में खासी दिक़्क़त आ रही है । ओर हा कही विशेष समुदाय को बनिया मत बना देना