NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 Mar 2022

    मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री बाबू शोभाराम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्वतंत्रता सेनानी, अलवर के पूर्व सांसद एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे स्व. बाबू शोभाराम के जीवन पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। स्मारिका के प्रकाशन के लिए ट्रस्ट को साधुवाद दिया। हमने ने प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए ऐसी कई योजनाएं बनाई हैं जो देश की अन्य राज्य सरकारों के लिए भी अनुकरणीय हैं। चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक का कैशलेस इलाज, दुग्ध उत्पादकों को 5 रूपए प्रति लीटर अनुदान, 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राज्य कर्मचारियों के लिए पूर्व पेंशन जैसी योजनाओं से हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है। राज्य बजट में 50 यूनिट तक निशुल्क बिजली एवं अनुदान की घोषणा से प्रदेश में 5 लाख 60 हजार परिवारों को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। चिरंजीवी योजना में पंजीकृत 1 करोड़ 33 लाख परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पूर्व पेंशन योजना लागू करने का निर्णय मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर किया है। इस फैसले से हमने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा दी है। आने वाले समय में केन्द्र एवं अन्य राज्य सरकारों को भी ऐसा मानवीय निर्णय करना पड़ेगा। वर्ष 2012 तक के कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी समाप्त करने, सभी सैकण्डरी विद्यालयों को सीनियर सैकण्डरी में क्रमोन्नत करने जैसी घोषणाएं भी बजट में की गई हैं। कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद ऐसा शानदार बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे जागरूकता के अभाव में वंचित गांव-ढाणी के लोगों तक भी इन बजट घोषणाओं का लाभ पहुंचाने में सहभागी बनें। पचपदरा विधायक श्री मदन प्रजापत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में स्व. बाबू शोभाराम ने समाज को नई दिशा दिखाई। वे सिद्धांतों एवं मूल्यों पर अडिग रहने वाले जननेता थे। श्री बाबू शोभाराम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री महेन्द्र कुमावत ने कहा कि श्री गहलोत ने ही अलवर में महाविद्यालय का नामकरण स्व. बाबू शोभाराम के नाम पर करने की पहल की थी। माटी एवं शिल्पकला बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री डूंगरराम गेंदर सहित बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोग इस दौरान उपस्थित रहे। बजट घोषणाओं पर श्री गहलोत का आभार व्यक्त करने बामनवास विधानसभा क्षेत्र, कालाडेरा, बयाना, दौसा सहित प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों से भी प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। लोग बजट का भरपूर स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत, रोडवेज कर्मचारी, हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड उदयपुर, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, आरडीएस कर्मचारी एसोसिएशन, इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक परिषद आदि से सम्बन्धित प्रतिनिधिमण्डलों ने भी समावेशी बजट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।