NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    28 Aug 2019

    CMO में भारत में जापान के राजदूत श्री केनझी हीरामात्सु के नेतृत्व में आए जापानी उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक को संबोधित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान के नीमराना में स्थापित जापानी जोन में स्थित कंपनियों तथा जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेट्रो) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जापानी उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया, राज्य सरकार उन्हें उद्योग स्थापित करने में पूरा सहयोग करेगी। बैठक के दौरान जापानी प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नीमराना स्थित जापानी जोन तथा प्रदेश में अन्य स्थानों पर कार्य कर रही जापानी कंपनियों को राज्य सरकार एवं रीको से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में जापानी कंपनियां सफलता से काम कर रही हैं तथा इनके जरिए 27 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। जापानी कंपनियां घिलौठ में विकसित जापानी जोन में भी नया निवेश लाएं। साथ ही जो जापानी कंपनियां राज्य में पहले से ही काम कर रही हैं वे अपना विस्तार करें। इस काम में सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से राज्य में सिंचाई, पेयजल आपूर्ति, वानिकी आदि के क्षेत्र में नए कार्यों को जल्द स्वीकृत किया जाए। जापानी राजदूत ने कहा कि जायका का राजस्थान में इन क्षेत्रों में काम का अनुभव शानदार रहा है। उनकी कोशिश होगी कि ये कार्य जल्द से जल्द स्वीकृत हों। जापानी प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान जापानियों के लिए पसंदीदा राज्यों में से एक है। हमने सुझाव दिया कि राजस्थान और जापान के बीच कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया जाए। साथ ही दोनों के युवाओं के बीच भी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किए जाएं। इससे सांस्कृतिक दृष्टि से आपसी आदान-प्रदान बढ़ेगा तथा दोनों एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। जापानी राजदूत ने इस बात का प्रस्ताव दिया कि यदि जापानी भाषा के अध्ययन के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम शुरू किए जाते हैं तो जापान शिक्षकों के प्रशिक्षण में सहयोग करेगा। उन्होंने राज्य में जापान की भागीदारी से जापानी स्टडी सेंटर स्थापित करने में सहयोग की भी पेशकश की। जापान के राजदूत ने मुख्यमंत्री को जापान आने के लिए आमंत्रित किया। हमने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए जापानी उद्यमियों को आमंत्रित किया। राजस्थान सोलर एनर्जी के क्षेत्र में सर्वाधिक संभावनाओं वाला प्रदेश है। राज्य सरकार इस सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जापानी कंपनियां रूचि दिखाती हैं तो पश्चिमी राजस्थान में एक विशेष जापानी सोलर पार्क स्थापित किया जा सकता है। फूड प्रोसेसिंग, टैक्सटाइल, चिकित्सा उपकरण तथा सूचना तकनीक के क्षेत्र में भी जापानी प्रतिनिधियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल, प्रमुख सचिव एवं रीको के अध्यक्ष श्री कुलदीप रांका, रीको के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल भी मौजूद थे।