NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    19 Sep 2019

    #पीसीसी_में_मीडिया_से_बातचीत_के_दौरान| महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ चल रही है उसके उपलक्ष्य में आज पीसीसी में मीटिंग बुलाई गई और सरकार व संगठन दोनों मिलकर के अभी 2 अक्टूबर से 7 दिन का सप्ताह मनाएंगे और बाद में जैसा की आपको मालूम है सरकार ने तय किया है बीच में पार्लियामेंट चुनाव आ गए इसलिए राज्य सरकार 150वीं जयंती को 1 साल और मनाएगी यह तो फैसला हो चुका है। आज हालात है देश के उसमें हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी तक छात्रों में, युवाओं में भी महात्मा गांधी का व्यक्तित्व, उनका कृतित्व, उनकी सोच जैसा उन्होंने खुद ने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है उस को आधार बनाकर के हम चाहेंगे नई पीढ़ी को हकीकत से अवगत करवाया जाए क्योंकि मोदी जी व उनकी पूरी टीम कभी यह लोग महात्मा गांधी को मानते ही नहीं थे, जब आजादी की जंग हुई थी तब महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई बड़े-बड़े नेता थे, उस जमाने के अंदर उनको किसी को आरएसएस और बीजेपी ने रिकॉग्नाइज नहीं किया, मान्यता नहीं दी अब जाकर के उनके नाम का दुरुपयोग करके देशवासियो को गुमराह करने का काम बीजेपी व आरएसएस कर रहे हैं। इनका कोई संबंध ना गांधी से हैं, ना सरदार पटेल से है पर देश में वोटों की राजनीति में कामयाब होने के लिए यह दोनों महापुरुषों को सरदार पटेल को भी और गांधी को लेकर के चल पड़े हैं, हमे पब्लिक में इनको एक्सपोज करना पड़ेगा और नई पीढ़ी को हकीकत बतानी पड़ेगी कि इन्ही सरदार पटेल जिनका नाम मोदी जी बार-बार लेते हैं गांधी जी की हत्या होने के बाद में उन्होंने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाए थे। तो आज यह तय किया गया कि हम किस प्रकार से इस काम को आगे बढ़ाएं और जो देश में माहौल है लोकतंत्र खतरे में है, हिंसा, भय और आतंक का माहौल है कोई वर्ग खुश नहीं है सरकार से, काम धंधे डूब रहे हैं, नौकरियां लगनी तो दूर की बात है नौजवानों की नौकरियां जा रही है आने वाला वक्त बहुत कठिन समय होगा देश के अंदर, जिस प्रकार की अर्थव्यवस्था के हालात हुए हैं देश के अंदर लगता है कि आने वाला वक्त बहुत ही कठिन होगा। ऐसे वक्त में महात्मा गांधी के सिद्धांत, उनकी नीतियां उनके कार्यक्रम जो कांग्रेस के हैं वही देश में शांति और भाईचारा कायम कर सकते हैं। अनेकता में एकता वाला मुल्क है देश के अंदर कांग्रेस की जो नीतियां रही है, सिद्धांत रहे हैं और कार्यक्रम बने हैं गांधी जी के सानिध्य में वही देश को बचा पाएंगे ऐसा मेरा मानना है।