NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 Nov 2017

    कोटपूतली में राजमार्ग पर बने #फ्लाईओवर के #विस्तार तथा #बीडीएम_अस्पताल व #बानसूर_मोड़ सहित आवश्यक स्थानों पर #अण्डरपास_निर्माण और #राजमार्ग की #बदहाली को लेकर गुरुवार को #माननीय_मुख्यमंत्री #वसुन्धरा_राजे जी से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की परेशानी से अवगत कराया । #मुख्यमंत्री को बताया गया कि #बीडीएम_अस्पताल के सामने #अण्डरपास नही होने से मरीजों एवं एम्बुलेंस को दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे कई बार गंभीर मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है । इसी प्रकार #बानसूर_मोड़ पर #अण्डरपास नही होने से अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी में आने वाले किसानों को बेवजह दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है । राजमार्ग पर इन जगहों पर अण्डरपास नही होने और सर्विस लेन की बदहाली से आए दिन सड़क हादसे होते रहते है । #मुख्यमंत्री ने #जिला_कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से जांच कर #विस्तृ_रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए तथा समस्या का शीघ्र यथोचित #समाधान करने का आश्वासन दिया । राजमार्ग की समस्या को लेकर पूर्व में भी #मुख्यमंत्री एवं #सार्वजनिक_निर्माण_विभाग_मंत्री एवं #मुख्य_सचिव से मिलकर #पूतली_कट, #बीडीएम_अस्पताल एवं #बानसूर_मोड़ पर #अण्डरपास_निर्माण करवाने की मांग की गई थी । इस संबंध में #विधानसभा में भी मुद्दा उठाकर सरकार को आमजन की परेशानी से अवगत कराया गया था ।