NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    18 Sep 2019

    सीएमओ में जयपुर मेट्रो की समीक्षा बैठक में चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच निर्माणाधीन जयपुर मेट्रो के फेज वन-बी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस भूमिगत मेट्रो के ट्रायल रन को शीघ्र प्रारंभ कर इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाए। हमारी सरकार ने ही मानसरोवर से चांदपोल के बीच मेट्रो के फेज वन-ए को रिकाॅर्ड समय में पूरा कर जयपुर को मेट्रो के रूप में सार्वजनिक परिवहन की एक नई सौगात दी थी। हमें इस बात का गौरव है कि जयपुर देश का एकमात्र अग्रणी टियर-टू शहर था जहां किसी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बूते मेट्रो सेवा शुरू की थी। दुर्भाग्य से हमारी सरकार के जाने के बाद फेज वन-बी को अपेक्षानुरूप गति नहीं मिल पाई और जो प्रोजेक्ट 2016 में पूरा होना था वह अब तक चल रहा है। हमारी सरकार ने जयपुरवासियों की सुविधा को देखते हुए इसे गति दी है। जल्द ही इसका काम पूरा होगा। निर्देश दिए कि जयपुर मेट्रो के आगामी चरण तथा इसके विस्तार के लिए भी प्रयास किए जाएं। इससे जयपुर में यातायात का बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और आमजन को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। बैठक में सीतापुरा से अम्बाबाड़ी के बीच मेट्रो के फेज-द्वितीय का विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा। साथ ही फेज-वन बी के चल रहे कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि इसका काम जल्द पूरा करें ताकि मेट्रो की कनेक्टिविटी बेहतर हो और चारदीवारी में आवागमन सुचारू हो। बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, वित्त, आयोजना तथा जयपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।