NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    27 Aug 2019

    प्रदेश में ऑटोमोबाइल एवं स्टील उद्योग को बढ़ावा देने तथा इस क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश पर आज शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाना तथा विद्यमान उद्योगों का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उद्यमियों को बेहतर माहौल एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही राजस्थान निवेश प्रोत्साहन स्कीम भी लाने जा रही है। उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का सकारात्मक निराकरण हो, इस दिशा में हमारी पहल पर औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ यह सीधा संवाद आयोजित किया गया है। स्टील एवं ऑटोमोबाइल उद्योग एमएसएमई सेक्टर में होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवाता है। उत्तरी भारत में राजस्थान स्टील उद्योगों के बड़े हब के रूप में विकसित हुआ है। प्रदेश के स्टील और ऑटोमोबाइल उद्योग की समूचे देश में पहचान होने के साथ ही इनके उत्पादों की देशव्यापी मांग है। ऐसे में इन उद्योगों के सामने उभर रही समस्याओं के सकारात्मक हल खोजने के लिए हरसम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में भिवाडी, अलवर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर के स्टील एवं ऑटोमोबाइल उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने मुख्यतः ऊर्जा, प्रदूषण, जीएसटी, सीएनजी और पीएनजी को लेकर आ रही कठिनाइयों सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने भिवाड़ी के एनसीआर में आने से पीएनजी की समुचित व्यवस्था करने तथा जीएसटी एवं एसजीएसटी की दरों को तर्कसंगत किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में सीवरेज और ठोस कचरा निस्तारण की समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। औद्योगिक संघों ने संवाद के दौरान राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार औद्योगिक संघों से सीधे संवाद कायम कर उनकी वास्तविक समस्याओं को जानने का प्रयास किया है।