NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    05 Apr 2020

    #कोविड19 #corona_virus का संक्रमण रोकने तथा तकलीफ की घड़ी में राहत एवं बचाव के लिए #माननीय मुख्यमंत्री श्री #अशोक_जी गहलोत साहब की 'अतिश्रेष्ठ राउण्ड दी क्लॉक मोनेटरिंग', माननीय उप #मुख्यमंत्री श्री #सचिन पायलट जी साहब की सांगठनिक सदारत तथा माननीय #विधानसभा अध्यक्ष डॉ. #सीपी_जोशी साहब के मार्गदर्शन में राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। प्रदेश में शनिवार तक 11 हजार 136 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं, जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा पारित सर्वाधिक टेस्ट हैं। राजस्थान में कोरोना टेस्ट भारत सरकार की संस्था इण्डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा राज्यों को जारी गाइड लाइन के तहत किये जा रहे हैं। रेपिड टेस्ट किट के लिए #आईसीएमआर ने जिन कम्पनियों को #अधिकृत किया है, राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा उनसे नियमित संपर्क किया जा रहा है। रेपिड टेस्ट किट उपलब्ध होने के बाद प्रदेश में और अधिक संख्या में टेस्ट किये जा सकेंगे। फ़ख्र की बात यह है, कि आदरणीय श्री गहलोत साहब की दूरदर्शिता पूर्ण निगहबानी में राज्य सरकार ने सही समय पर के प्रकार से सही फैसले लिए हैं। परिणामतः पूरे देश में राजस्थान सरकार के इन कदमों की सराहना की जा रही है। भारत सरकार ने भी कोविड-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से कायम उपाय की सराहना की है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य सभी माध्यमों से अपील की है, कि संकट की इस घड़ी में गुणात्मक एवं परिणाममूलक जानकारियां आमजन तक पहुंचाएं, ताकि आमजन में भ्रम की स्थिति पैदा नहीं हो। खासकर राजस्थान सरकार ने समय रहते, जो फैसले लिए हैं, उन्हें सकारात्मक रूप से आमजन तक पहुंचाया जाए। होम क्वारंटाइन में रखे गये लोगों से अपील करता हूं, कि वह सभी निर्धारित गाइड लाइन का पालन करें और घर से बाहर नहीं जाएं, ताकि दूसरे लोगों में इस वायरस के फैलने का खतरा नहीं हो। ताकीद करना चाहूंगा, कि जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त तौर पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है, कि कोरोना की काली छाया में सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी सभी स्तर के अस्पतालों में उचित इलाज मिले। लॉकडाउन के दौरान राशन की दुकानें खुली रहें और गेहूं की पर्याप्त आपूर्ति हो, इस बात का पूरा ध्यान रखने के लिए रसद विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है। ऐसे गरीब एवं जरूरतमंद परिवार, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर नहीं हो रहे हैं, उन तक भी राशन पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें भूखा नहीं रहना पडे़। इसके अलावा सुनिश्चित यह भी किया जा रहा है, कि दवाई, किराना, दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहें। साथ ही मसाले, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, कीटनाशक, सरफेस क्लीनर, चार्जर, बैटरी जैसी आवश्यक वस्तुएं भी लॉकडाउन के दौरान निर्विघ्न उपलब्ध हो। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan