NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    17 Sep 2018

    मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के दौरान बार-बार कह रही है कि कांग्रेस ने जो 50 साल में नहीं किया वो हमने 5 साल में कर दिखाया। जनता जानना चाहती है कि आपकी क्या-क्या उपलब्धियां हैं? आपने राजस्थान को हर क्षेत्र में कमजोर और बदनाम करने का ही काम किया है। वसुन्धरा जी जिस प्रकार असत्य की राजनीति कर रही है, वह निन्दनीय है। गत 28 वर्षों में से 18 वर्ष तक प्रदेश में भाजपा का शासन रहा है। वसुन्धरा जी अपने शासन के दस वर्षों के कार्यकाल के पांच-पांच ऐसे काम बतायें जो जनता की स्मृति में हो। कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के समग्र विकास, अकाल प्रबन्धन, जन-कल्याणकारी योजनाएं, आधारभूत ढांचे का विकास आदि कार्य जग जाहिर हैं एवं राजस्थान के वर्तमान स्वरूप की जयपुर सहित पूरे देश में पहचान है। कांग्रेस सरकार के समय भाजपा शासन में घोषित किसी भी योजना और कार्यक्रम का ना तो नाम बदला गया और ना ही नाम काटे गये जबकि राजे सरकार के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई विकास योजनाओं और कार्यक्रमों के नाम बदल दिये गये है। आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए स्थापित 100 करोड़ रूपये के आगंनबाड़ी कल्याणकोष, 200 करोड़ रूपये के अल्पसंख्यक कल्याण कोष, 100 करोड़ के ईबीसी कोष को रोक दिया गया। देवनारायण योजना के लिए भी 300 करोड का पैकेज घोषित किया था। रिफाईनरी, मेट्रो सैकण्ड फेज, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना, परबन सिंचाई एवं पेयजल परियोजना, मेमू कोच फैक्ट्री, धौलपुर से सरमथुरा नैरोगेज का कन्वर्जन एवं सरमथुरा से गंगापुर तक नई ब्रॉडगेज लाईन, अजमेर-नसीराबाद-सवाईमाधोपुर रेल लाईन जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को क्यों लटकाये रखा। ऐसा करके राजस्थान के विकास को अवरूद्ध करने का अपराध वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में किया है: During PC