NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    04 Mar 2022

    राजस्थान बजट 2022 - 23 में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की गई घोषणाओं के लिए आभार । ● प्रथम चरण में 1000 विद्यालयों में English Medium स्कूलों में प्रस्तावित Pre - Primary बाल वाटिकाये आरम्भ की जाएगी। ● विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से एपीजे अब्दुल कलाम Personality Development Programme प्रारंभ किया जाएगा। इसके अंतर्गत, शिक्षा की दृष्टि से मेधावी एवं विभिन्न सह - शैक्षणिक गतिविधियों यथा Debate, Essay Competition, साहित्यिक गतिविधियों व सांस्कृतिक लोक कलाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 1000 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें देश के अन्य राज्यों में Exposure Visit करवायी जायेगी तथा Exchange Programme में भेजा जायेगा। ● राज्य के निजी शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग केंद्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उनकी समस्याओं का भी समुचित समाधान करने की दृष्टि से Private Educational Institutions Regulation and Facilitation Board का गठन किया जाना प्रस्तावित है।