NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    09 Mar 2022

    मुख्यमंत्री निवास पर श्री जुबेर खान को मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने, विधायक श्री जोगिन्दर सिंह अवाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाने, श्री राजेन्द्र सोलंकी को पशुधन विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाने तथा बजट घोषणाओं पर आभार व्यक्त करने आए प्रतिनिधिमण्डलों को संबोधित किया। राज्य सरकार जनकल्याण एवं हर वर्ग के उत्थान की सोच के साथ कार्य कर रही है। विगत 3 वर्षों में हमारी सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कई निर्णय लिए और इस बार राज्य बजट में किसान, युवा, महिला, कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई हैं। हमारी सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के भविष्य को सुरक्षित करने की दृष्टि से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी आज वहां के कार्मिकों के लिए यह पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है, केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्यों को भी राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की दिशा में की गई इस पहल का अनुसरण करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में अनुदान की राशि 2 रूपये लीटर से बढाकर 5 रूपये लीटर करने, 9 साल से लंबित चल रहे कृषि के बिजली कनेक्शन आगामी 2 वर्षों में देने, सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली देने, घरेलू बिजली बिलों में अनुदान, सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार, खानों की अवधि बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। हमारी सरकार ने एमबीसी के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया, इससे गुर्जरों सहित अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को सरकारी सेवाओं में बेहतर अवसर उपलब्ध हुए। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ऐतिहासिक बजट दिया है। साथ ही विगत तीन वर्षों में कई फ्लेगशिप योजनाएं संचालित की हैं। इन योजनाओं का गांव-गरीब तक पूरा लाभ पहुंचना चाहिए। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र गुढा, मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुबेर खान, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जोगिन्दर सिंह अवाना, विधायक श्रीमती साफिया जुबेर सहित अन्य विधायकगण, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संस्थाओं, संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।