NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    07 Jan 2020

    सुब्बाराव जी के लिए- "मैं आपको (जयपुर के लिए) लेने आया हूँ" वयोवृद्ध गांधीवादी, भाईजी डॉ एस एन सुब्बाराव जी के चोटिल होने की जानकारी मिलते ही कल बेंगलुरु में मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचकर उनसे मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। भाईजी के साथ काफी समय बिताया और उनको आग्रह किया कि आप जल्दी स्वस्थ होकर राजस्थान आएं और वहीं रहकर, प्रदेशभर में युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाते रहें। अब आपकी आयु भी 92 वर्ष हो गई है और मैं चाहता हूँ कि आपका सानिध्य राजस्थान में हम सबको ज्यादा मिले। आपके शिविरों में आकर मुझे बेहद सुकून महसूस होता रहा और युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है, आपके शिविर लगवाने में हम सहयोग करेंगे, प्रबंधन भी करेंगे। भाईजी को कहा कि आप विदेशों में भी जाते है, वहां पर नई पीढ़ी को देश के बारे में बताते हैं, यहां के संस्कार, संस्कृति, अनेकता में एकता का सन्देश उन तक पहुंचाते हैं, यह कार्य जयपुर में अपने आश्रम में रहकर करते रहें, आज के समय में इसकी बहुत आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि हम सभी ने पिछले वर्ष फरवरी में उनके 91वें जन्मदिवस पर जयपुर में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जिसमें पूरे समय मुझे साथ रहने का सौभाग्य मिला। जैसे ही मैंने कहा कि मैं आपको (जयपुर के लिए) लेने आया हूँ भाईजी काफी इमोशनल हो गए, अस्पताल में लेटे हुए मेरा हाथ पकड़कर बातें करते रहे और मैं इतनी दूर से वहां उनसे मिलने पहुंचा यह बात कहते हुए काफी भावुक हो गए। भाईजी के कई प्रेरणागीत जिनके माध्यम से वे प्रेरणादायी सन्देश देते हैं, मैंने अपने मोबाईल से रिकॉर्डिंग निकालकर उनके गाए हुए अनेक गीतों की कुछ पंक्तियों को प्ले लिया, भाईजी काफी खुश हुए, भावुक हुए और वहां मौजूद डॉक्टर एवं अन्य लोग भी बहुत प्रभावित हुए । 69 साल से 92 वर्षीय भाईजी देश के युवाओं से जुड़े हुए हैं, लगातार शिविर लगा रहे हैं। 6 दशक से ज्यादा समय से शिविर लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं स्वयं जब 12 साल का था तब पहली बार जोधपुर में भाईजी के संपर्क में आया था। ऐसे गांधीवादी विचारक और प्रेरक देश की पूंजी हैं, मैं पुनः इश्वर से उनके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।