NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    29 Apr 2020

    जहां एक तरफ माननीय #मुख्यमंत्री श्री #अशोक_जी_गहलोत साहेब की #दूरदर्शिता एवं #संवेदनशीलता के चलते आज पूरे देश में राजस्थान #कोरोना संक्रमण पर नियन्त्रण के #अभूतपूर्व उपायों से एक मिसाल बनकर उभरा है। वहीं यह जानकर काफी आहत और व्यथित हूं, कि कोरोना महामारी की भयावहता के बीच बारां जिले में सरकारी एजेंसियों द्वारा अनुबंधित आपूर्तिकर्ताओं एवं संवेदकों से सांठगांठ कर #मुनाफाखोरी अर्थात #भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मुनाफाखोरी एवं भ्रष्टाचार के इस गठबंधन को एक्सपोज करने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी छवि कायम रखने के लिए आज जिला कलक्टर श्री इंदर सिंह जी राव को एक पत्र लिखकर तत्काल जांच समिति का गठन करने को कहा है, ताकि प्रभावी जांच करवाकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। दरअसल मेरे संज्ञान में लाया गया, कि कतिपय सरकारी एजेंसियों द्वारा हालिया परिस्थितियों के दौरान बड़े पैमाने पर जरूरत की आड़ लेकर विविध सामग्री खरीदी गई, जिसमें कथित रूप से भारी वित्तीय गड़बड़ी होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसी तरह जिले में #क्रियाशील #राशन_डीलर्स को लेकर कई स्थानों से भारी शिकायतें मिल रही हैं। बताते हैं, कि राशन डीलरों द्वारा खाद्य सामग्री वितरण में लापरवाही व मनमानी करना आम बात हो गई। कई उपभोक्ताओं को निर्धारित पात्रता के बावजूद तय मात्रा से कम सामग्री दी जा रही है। अनेक राशन डीलर #आवंटित_सामग्री का वितरण ही नहीं कर रहे। इन सभी शिकायतों को प्रथम द्रष्टा देखने से ज्ञात होता है, कि यह सुनियोजित व्यापार #व्यवहार काफी #खेदजनक एवं अमानवीय है। खासकर मौजूदा #संवेदनशील हालात एवं रचनात्मक प्रयास के बीच खरीद की अनिवार्यता को ढाल बनाकर मुनाफाखोरी यानि भ्रष्टाचार अत्यन्त शर्मनाक एवं अति गंभीर घटना है। अतएव बारां जिले में सरकारी एजेंसियों की नियमित खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन जल्द ही '' विशेष जिला स्तरीय कमेटी'' बनाएगा, जिसका गठन करने के लिए भी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। गठित की जाने वाली '' विशेष जिला स्तरीय कमेटी'' राज्य सरकार द्वारा निर्धारित खरीद प्रक्रिया एवं नियमों के अनुरूप जिले की हर एजेंसी / विभाग में होने वाली खरीद व्यवस्था का गुण - अवगुण आधार पर परीक्षण करेगी। इसके साथ ही '' विशेष जिला स्तरीय कमेटी'' राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही कार्यादेश जारी करने की अभिशंषा प्रदान करेगी, जिसके उपरांत ही सामग्री खरीद का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। एक तरफ समाज का हर जागरूक व्यक्ति लाॅकडाउन की अवधि में असहाय, निर्धन, जरूरतमंद एवं पीड़ित आमजन को राहत प्रदान करने के लिए विविध प्रकार की कोशिशें कर रहा है। मैं खुद विगत दिनों लगी शारीरिक चोट उपरांत लंबे विश्राम की चिकित्सकीय सलाह को नजरअंदाज करके भी लगातार क्रियाशील हूं। मेरी सोच एवं भावना के अनुरूप आत्मबल में अभिवृद्धि को सर्वाधिक ताकत पत्नीधर्म से आबद्ध वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमंत उर्मिला जी ने प्रदान की है। इसी कड़ी में बारां - अटरू विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पानाचंद जी मेघवाल का अतिविशिष्ट सहयोग काबिले तारीफ़ है। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में जिला कलेक्टर श्री इंदर सिंह जी राव एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल जी हैं, जिनकी मेहनत से जिले की तमाम एजेंसियां समन्वित प्रयास से कार्य कर रही हैं। यह सब घटक इस बात के लिए #प्रयासरत हैं, कि आमजन, असहाय, निर्धन, जरूरतमंद एवं पीड़ित व्यक्तियों को कम से कम असुविधा हो। कोई #भूखा नहीं रहे। रोगी को सही समय पर उपचार मिले। गौवंश सहित सभी पशुओं के लिए पर्याप्त चारा - भूसा की उपलब्धता हो। पक्षियों के लिए चुग्गे - पानी की कमी नहीं हो। उपरोक्त निर्णय के साथ ही आमजन को भरोसा दिलाना चाहूंगा, कि बारां जिले में ऐसी किसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। #मुनाफाखोरी एवं #भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति को लेकर सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है। ।। ताकि सनद रहे ।। ।। सादर प्रणाम ।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan