NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    22 Sep 2019

    इकॉनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स सम्मान समारोह-2019 को सम्बोधित किया। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, ज्वैलरी, टैक्सटाइल्स, माइनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को इकोनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स अवार्ड प्रदान किए। ऐसे समय में जबकि देश आर्थिक हालातों को लेकर चिंतित है, हमारी सरकार प्रदेश में उद्यमियों को निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखेगी। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही हम नई स्टार्ट अप पॉलिसी लाएंगे। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाएंगे तथा सिंगल विण्डो सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। आर्थिक मंदी से देश का पूरा अर्थतंत्र परेशानी में है। हर सेक्टर के उद्यमी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। जीडीपी घटकर करीब 5 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऐसे में हम सबके लिए यह सामूहिक चिंता का विषय होना चाहिए कि कैसे हम उद्योग जगत को सम्बल प्रदान करें ताकि देश इस मुश्किल हालात से उबर सके। राजस्थान ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आईआईटी, आईआईएम, एनआईएफटी, एम्स जैसे संस्थान यहां स्थापित हुए हैं। साथ ही इनफोसिस, जेनपेक्ट, जेसीबी जैसी बड़ी कम्पनियों ने अपनी शाखाएं यहां स्थापित की हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है। सोशल मीडिया के दुरूपयोग चिंतनीय है, इसके जरिए युवा पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है। नौजवान हमारे समृद्ध इतिहास को पढ़ें और समझें कि हमारे महान नेताओं और महापुरूषों ने किस तरह से देश को आगे बढ़ाया और देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा। लोकतंत्र वह खूबसूरत व्यवस्था है जिसमें लोग खुली हवा में सांस ले सकें। उन्हें अपने विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी हो, व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता हो तथा भय और भेदभाव रहित माहौल हो।