NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    24 Dec 2017

    महन्त चांदनाथ जी के निधन के कारण अलवर संसदीय क्षेत्र में शीघ्र ही उपचुनाव होने जा रहे हैं। मैं इस संसदीय क्षेत्र में जनता के आशीर्वाद से इससे पूर्व के कार्यकाल हेतु जनता द्वारा चुना गया था। मैने उस कार्यकाल में मंत्रिमंडल का सदस्य रहकर पूर्ण क्षमता व शक्ति से अपने क्षेत्र का विकास करने का सार्थक प्रयास किया था तथा मेरी 5 वर्ष की उपलब्धियां आप लोगों के सामने प्रकट है। पहली बार अलवर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद को प्रथम कार्यकाल में ही मंत्रीमंडल के महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया, और यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया था। मुझे अलवर जिले की सेवा के पुनीत कार्य में पूरी सफलता मिली तथा मैने विकास की अनेकों योजनायें अपने कार्यकाल में ही पूरी कराई, परंतु कुछ विकास कार्य ऐसे थे जो पूर्ण होने थे, लेकिन इस सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के कारण उन विकास के कार्यों को रोक दिया, जिसका मुझे अपार दुख है। आज देश की राजनीति में सांप्रदायिक ताकतें सिर उठा रही है और अप्रजातांत्रिक तरीके से पार्टियां और कुछ लोग जनता की भावनाओं का गला घोटने पर उतरे हुए हैं। देश के सभी धर्मनिरपेक्ष व पवित्र प्रजातंत्र में विश्वास रखने वालों का तथा समाजवादी समाज की संरचना में लगे हुए लोगों का आज कर्तव्य हो गया है, कि इसके विपरीत कार्य कर रही शक्तियों का मिलकर संपूर्ण ताकत से डटकर मुकाबला करें। इस काम में श्री राहुल गांधी जी चाहते हैं, कि मैं उनके साथ रहकर उनका सहयोग करूं, इसलिए मेरा इन दिनों दिल्ली में रहकर पार्टी के लिए इस समय काम करना जरुरी हो गया है, जिससे 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने, और अलवर जिले का विकास संभव हो सके। श्री राहुल गांधी जी ने हम सबके परामर्श से डॉक्टर करण सिंह यादव जी को प्रत्याशी बनाया है, हम सभी कांग्रेसजन पुरजोर ताकत लगाकर डॉक्टर करण सिंह यादव जी को आमजन के सहयोग से कामयाब बनाएंगे। मैं चुनाव में स्वयं कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहूंगा। इस चुनाव के बाद भी मैं सदा की तरह अलवर जिले की जनता की सेवा में सदा तत्पर रहूंगा।